डॉलर के मुकाबले
रुपए में कमजोरी है। एक डॉलर की कीमत 64.40 पैसे के पास है। सोने और चांदी में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1260
डॉलर के पार चला गया है। जबकि चांदी 17 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गई है।
पिछले एक हफ्ते में सोने में जहां 2.5 फीसदी तो चांदी में करीब 5 फीसदी की
तेजी आ चुकी है। दरअसल पिछले साल चांदी की ग्लोबल सप्लाई में करीब 32 फीसदी
की गिरावट आई है। जबकि सोलर इंडस्ट्री में चांदी की मांग करीब 34 फीसदी
बढ़ गई है। ताजा सर्वे में इस साल भी चांदी की मांग बढ़ने की संभावना है।
जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक देश चिली में मार्च तिमाही के
दौरान चांदी का उत्पादन करीब 26 फीसदी गिर गया है। कच्चे तेल में दबाव है। जबकि एलएमई पर निकेल और जिंक में तेजी आई
है। दरअसल स्टील का दाम बढ़ने से इनकी कीमतों को सपोर्ट मिला है। लेकिन
एलएमई के गोदामों में भंडार बढ़ने से कॉपर पर दबाव है।
18 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें