कच्चे तेल में अच्छी तेजी देखी जा रही है। दरअसल, रॉयटर्स के हवाले से खबर
आई है कि साउदी अरब उत्पादन में कटौती करेगा। एशियाई ग्राहकों को सप्लाई
होने वाले तेल में जून के दौरान करीब 70 लाख बैरल की कटौती होने जा रही है
ये कटौती जापान में होने वाले 2 दिन के इंपोर्ट के बराबर है। इस खबर के बाद
यूएस क्रूड 46 डॉलर के पार चला गया। वहीं ब्रेंट भी करीब 3/4 फीसदी बढ़कर
49 डॉलर के करीब बना हुआ है। उधर पिछले सत्र में 8 हफ्ते का निचले स्तर
छूने के बाद सोने में रिकवरी देखने को मिली है। हालांकि जून में यूएस फेड
की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाए जाने की आशंका में सोने की कीमतों में दबाव बना
हुआ है। फ्यूचर में सोना 0.25 फीसदी ऊपर 1222.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा
है। स्पॉट में भी सोने के दाम 1222 डॉलर के करीब बने हुए हैं।
10 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें