आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई से आयातित चना के जून महीने के डिलीवरी सौदे जून डिलीवरी के 945 से 950 डॉलर प्रति टन की दर हुए हैं, इसके अलावा आस्ट्रेलिया से आयातित मूंग के भाव 910 डॉलर और लाल मसूर के भाव 835 डॉलर प्रति टन के जून डिलवरी के हुए हैं।
सुडान से काबूली चना के आयात के सौदे 1,080 डॉलर प्रति टन नवासेवा बंदरगाह के हो रहे हैं। रुस के आयातित पीली मटर के भाव 380 डॉलर प्रति टन के बोले जा रहे हैं।
आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव मुंबई में आज 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मुदडा बंदरगाह पर भी आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे। म्यांमार से आयातित लेमन अरहर के भाव आज मुंबई में 555 डॉलर, उड़द एफएक्यू 755 डॉलर, एसक्यू के भाव 950 डॉलर, मूंग पेडीसेवा के भाव 950 डॉलर, राजमा के भाव 930 डॉलर और काबूली चना के भाव 1,100 डॉलर प्रति टन रहे।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई से आयातित चना के जून महीने के डिलीवरी सौदे जून डिलीवरी के 945 से 950 डॉलर प्रति टन की दर हुए हैं, इसके अलावा आस्ट्रेलिया से आयातित मूंग के भाव 910 डॉलर और लाल मसूर के भाव 835 डॉलर प्रति टन के जून डिलवरी के हुए हैं।
सुडान से काबूली चना के आयात के सौदे 1,080 डॉलर प्रति टन नवासेवा बंदरगाह के हो रहे हैं। रुस के आयातित पीली मटर के भाव 380 डॉलर प्रति टन के बोले जा रहे हैं।
आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव मुंबई में आज 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मुदडा बंदरगाह पर भी आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे। म्यांमार से आयातित लेमन अरहर के भाव आज मुंबई में 555 डॉलर, उड़द एफएक्यू 755 डॉलर, एसक्यू के भाव 950 डॉलर, मूंग पेडीसेवा के भाव 950 डॉलर, राजमा के भाव 930 डॉलर और काबूली चना के भाव 1,100 डॉलर प्रति टन रहे।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें