कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है।
ब्रेंट क्रूड में 54 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड
का दाम 50 डॉलर के पार चला गया है। इस महीने में कच्चे तेल के दाम में
करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 25 मई को विएना में ओपेक की अहम
बैठक है और इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन घटने की मियाद बढ़ाने पर
फैसला हो सकता है। इस दिशा में सऊदी अरब और रूस पहले ही संकेत दे चुके हैं।
इसी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव दिख रहा है और कॉमैक्स
पर सोना गिरावट के साथ 1250 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी
में हल्की बढ़त है। चीन में मांग बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल
एक्सचेंज पर जिंक और निकेल में जोरदार तेजी आई है। आज डॉलर के मुकाबले
रुपये में फिर से मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64.50 रुपये के नीचे आ गई
है।
22 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें