डॉलर के मुकाबले रुपये में आज भी
मजबूती जारी है। 1 डॉलर की कीमत 64.10 रुपये के पास है। कच्चे तेल में इस साल के निचले स्तर से रिकवरी आई है और ब्रेंट का दाम
करीब 1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर के पास पहुंच गया है। हालांकि रिकवरी के बावजूद
डब्ल्यूटीआई क्रूड अभी भी 48 डॉलर के स्तर पर बना हुआ है। अमेरिकी
पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 42 लाख बैरल
घट गया है। यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी आज भंडारण रिपोर्ट जारी
करेगा, जिस पर बाजार की नजर है। बाजार 25 मई को ओपेक और गैर ओपेक देशों की
बैठक पर भी नजर लगाए हुए हैं। माना ये जा रहा है कि इस बैठक में कच्चे तेल
का उत्पादन स्थिर रखने की योजना को विस्तार मिल सकता है। आज फेडरल रिजर्व की बैठक का आउटकम आएगा और इससे पहले सोना और चांदी बेहद
छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 3
हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसल गया है।
03 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें