अमेरिका और लीबिया में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट
बढ़ गई है। नॉयमैक्स पर क्रूड का दाम 49.5 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि
ब्रेंट 51.5 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। दरअसल लीबिया को ओपेक के
उत्पादन कटौती में छूट मिली हुई है और इसीलिए वहां लगातार क्रूड का उत्पादन
बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिका में भी लगातार क्रूड का उत्पादन बढ़ता जा रहा।
वहीं सोना भी 1 महीने के ऊपरी स्तर से नीचे आ गया है और कॉमैक्स पर फिलहाल
ये 1260 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर है। एक दिन में इसकी कीमत करीब 10
डॉलर गिर चुकी है। चांदी में भी दबाव है और ये करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के
साथ कारोबार कर रही है। चीन में मांग बढ़ने के अनुमान से एलएमई पर
बेस मेटल को सपोर्ट मिला है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी आई
है और 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के पास आ गई है। मॉनसून कल केरल और
पूर्वोत्तर में दस्तक देने के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है और तमिलनाडु के
कई इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। अगले 24 घंटे में इसके
कर्नाटक में भी पहुंचने की संभावना है।
31 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें