विएना में आज ओपेक की अहम बैठक है, जहां कच्चे तेल का उत्पादन कटौती की
मियाद बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है। सऊदी अरब और नॉन ओपेक देश रुस पहले
से ही इस पर सहमति जता चुके हैं। लेकिन देखना होगा कि ओपेक के दूसरे
सदस्यों का क्या रुख रहता है। हालांकि इस बैठक से पहले कच्चे तेल में तेजी
आई है और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड
51.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। यूएस फेड के पिछली बैठक के
ब्यौरे के बाद डॉलर दबाव में है। हालांकि इसके बावजूद सोने और चांदी को खास
सपोर्ट नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी है और 1 डॉलर की
कीमत 64 रुपये 55 पैसे के पास है।
25 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें