अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में तेजी देखी जा रही है। ओपैक्स की तरफ
से उत्पादन में कटौती की मियाद बढ़ाए जाने के बाद क्रूड ने रफ्तार पकड़ी
है। पिछले हफ्ते कच्चे तेल के सप्लाई में भी तेज गिरावट आई है। ट्रेडर्स की
मानें तो फ्रांस में इमैनुअल मैक्रॉन की जीत से भी क्रूड की कीमतों को
सपोर्ट मिला है। यूएस क्रूड करीब 1.5 फीसदी ऊपर 47 डॉलर के करीब है। वहीं
ब्रेंट 50 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन
सोने में भी चमक देखी जा रही है। दरअसल, 7 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने
के बाद सोने में खरीदारी देखने को मिली है। स्पॉट में सोना करीब एक चौथाई
परसेंट मजबूती के साथ 1230 डॉलर के करीब है वहीं फ्यूचर में भी सोना 0.30
परसेंट की बढ़त पर है। बेस मेटल में कॉपर में कमजोरी देखने को मिल रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज
में कॉपर करीब 1 परसेंट और शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज में चौथाई परसेंट
कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
08 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें