अगले साल भी देश में अनाज की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान है। कृषि मंत्री
राधामोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार की तीन साल के कामकाज का हिसाब देते
हुए बताया कि मॉनसून अच्छा होने और सरकार की कोशिशों की बदौलत इस साल अनाज
की रिकॉर्ड पैदावार हुई है और इस साल भी अगर मॉनसून अच्छा रहा तो देश में
रिकॉर्ड पैदावार हो सकती है। इस साल देश में 27.3
करोड़ टन अनाज की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद है। जबकि पिछले साल 25.2 करोड़
टन अनाज का उत्पादन हुआ था। साल 2013-14 में 26.5 करोड़ टन अनाज की
पैदावार हुई थी। लेकिन सवाल ये है कि क्या सिर्फ अच्छी बारिश से रिकॉर्ड
खेती हुई, जबकि इस साल किसानों को दाल से लेकर तिलहन तक का भाव बेहद कम मिल
सका है।
23 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें