कच्चे तेल में रिकवरी आई है और
ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम फिर से 54 डॉलर के पार है। दरअसल कल
एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का
भंडार सिर्फ 15 लाख बैरल बढ़ सका है जबकि इसे 23 लाख बैरल बढ़ने का अनुमान
था। इस बीच आज यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी रिपोर्ट जारी करेगा और कल विएना
में ओपेक की बैठक पर भी बाजार की नजर है। कल की गिरावट के बाद आज डॉलर के
मुकाबले रुपया संभलता दिख रहा है और डॉलर की कीमत 64 रुपये 85 पैसे के पास
है। यूएस फेडरल रिजर्व की पिछले बैठक का आज ब्यौरा जारी होने से पहले सोना बेहद
छोटे दायरे में फंस गया है। कल की गिरावट के बाद आज इसमें बेहद छोटे दायरे
में कारोबार हो रहा है और भाव 1250 डॉलर के पास है। कल ये 1260 डॉलर के
ऊपर चला गया था। वहीं चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है। इसका भाव 17 डॉलर के
नीचे आ गया है। मांग में कमी के अनुमान से चीन में बेस मेटल का दाम
करीब 0.5 फीसदी तक फिसल गया है।
24 मई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें