03 जून 2013
अच्छे मानसून से सोयाबीन में नरमी के आसार
चालू खरीफ में सामान्य मानसून से सोयाबीन की बुवाई बढऩे की संभावना है। स्टॉकिस्टों और किसानों के पास सोयाबीन का करीब 25 फीसदी स्टॉक बचा हुआ है जबकि गर्मी के कारण सोयाबीन तेल में मांग कमजोर है तथा ऊंचे भाव में सोया खली के निर्यात सौदे भी सीमित मात्रा में ही हो रहे हैं। ऐसे में आगामी दिनों में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने चालू खरीफ में सामान्य मानसून रहने की भविष्यवाणी की हुई है जबकि सोयाबीन के कुल उत्पादन का अभी करीब 25 फीसदी स्टॉक बचा हुआ है। गर्मियों का सीजन होने के कारण खाद्य तेलों में उठाव कमजोर है जबकि ऊंचे दाम होने के कारण सोया खली में निर्यात सौदे भी सीमित मात्रा में ही हो रहे हैं।
इससे घरेलू बाजार में सोयाबीन की मौजूदा कीमतों में मंदा ही आने की संभावना है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ रही है इसलिए घरेलू बाजार में सोयाबीन की मौजूदा कीमतों में भारी गिरावट की संभावना भी नहीं है।
साई सिमरन फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि कमजोर मांग उत्पादक मंडियों में शनिवार को सोयाबीन की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 3,800 से 3,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इंदौर में सोयाबीन तेल का भाव 675 से 685 रुपये प्रति दस किलो (टैक्स अगल से) रहा। सोया खली के भाव एक्स-प्लांट 3,5000 रुपये प्रति टन रहे लेकिन इन भावों में निर्यात सौदे नहीं हुए।
ब्रोकिंग फर्म इंडियाबुल्स कमोडिटी लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (कमोडिटी) बदरुद्दीन ने बताया कि अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक कम है जबकि बुवाई में भी देरी हो रही है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के दाम बढ़े हैं लेकिन घरेलू बाजार में परिस्थितियां एकदम उलट है।
घरेलू बाजार में मानसून अनुकूल रहने की संभावना है जबकि उत्पादक मंडियों में सोयाबीन का बकाया स्टॉक और खली की कमजोर निर्यात मांग से गिरावट की ही संभावना है। एनसीडीईएक्स पर जून महीने के वायदा अनुबंध में शनिवार को सोयाबीन की कीमतों में 2.64 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,709 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में 141.40 लाख टन सोयाबीन की पैदावार होने का अनुमान है। उधर सोपा के अनुसार वर्ष 2012 में 126.77 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें