30 मई 2013
एथेनॉल सुधारेगा चीनी मिलों की सेहत
चीनी मिलों की किस्मत बदल रही है। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने उनको एथेनॉल खरीद के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है। यह ऑर्डर औसतन 36-37 रुपये प्रति लीटर एक्स-फैक्टरी कीमत पर खरीद के लिए मिल रहे हैं। यह कीमत पहले से करीब 33 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल तक तेल विपणन कंपनियों ने एथेनॉल खरीद की कीमत 27 रुपये प्रति लीटर तय की थी। तेल विपणन कंपनियों इस हरित ईंधन (एथेनॉल) की खरीद पेट्रोल में मिलाने के लिए करती हैं।
इस साल जनवरी में तेल विपणन कंपनियों ने 105 करोड़ लीटर एथेनॉल खरीद के लिए निविदा जारी की थी। इसकी प्रतिक्रिया में चीनी मिलों ने 55 करोड़ लीटर की आपूर्ति की पेशकश की थी। बहुत से घरेलू आपूर्तिकर्ताओं ने कड़ी शर्तों के कारण निविदा में भाग नहीं लिया, जबकि कुछ ने बोलीदाताओं के चयन में संभावित देरी के कारण इससे दूरी बनाई। ऑर्डरों की ऊंची कीमत तय होना चीनी मिलों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे उनके प्रमुख कार्य-चीनी उत्पादन से होने वाले घाटे की आंशिक भरपाई होगी। एथेनॉल उत्पादन की वर्तमान लागत करीब 34 रुपये प्रति लीटर है।
सूत्रों के मुताबिक तेल विपणन कंपनियां पहली 10 खेप में 11 करोड़ लीटर के ऑर्डर उन छोटी और मझोली चीनी मिलों को दे चुकी हैं, जिन्होंने कम कीमत पर एथेनॉल मुहैया कराने की पेशकश की थी। हालांकि दूसरे चरण में तेल विपणन कंपनियों ने 23 से 25 करोड़ लीटर की खरीद के ऑर्डर दिए थे। कंपनियों ने 36-37 रुपये प्रति लीटर की बोली लगाने वाली कंपनियों के साथ कई बार बातचीत की और उनसे कीमत कम करने को कहा। सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर बोलीदाताओं ने तेल विपणन कंपनियों के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। लिहाजा, करीब 20 करोड़ लीटर के ऑर्डर जून के पहले पखवाड़े में दिए जाने की संभावना है। हालांकि शेष एथेनॉल की मांग आयात के जरिये पूरी होगी।
तेल विपणन कंपनियों ने 82.03 करोड़ लीटर के लिए वैश्विक निविदाएं जारी की थी। एक अप्रैल को खुली इनकी वैश्विक बोलियों ने सरकार को अचंभे में डाल दिया। मुंबई की श्री रेणुका शुगर्स (एसआरएस) ने 71-76 रुपये के बीच एथेनॉल आपूर्ति की पेशकश की थी, जो देश के ज्यादातर पंपों पर पेट्रोल की वर्तमान कीमत से ज्यादा है। श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नरेंद्र मुरकुंबी ने कहा, 'चूंकि फिलहाल निविदा प्रक्रिया जारी है, इसलिए हम अपनी बोली पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।Ó एसआरएस ने 15 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति ब्राजील से करने की पेशकश की थी। ब्राजील में कंपनी का विश्व में सबसे बड़े एथेनॉल उत्पादन संयंत्र है।
इससे भी ज्यादा चौंकाते हुए चेन्नई की इंडियन मोलासेज कंपनी (आईएमसी) ने 36 करोड़ लीटर की आपूर्ति 84-92 रुपये पर करने की पेशकश की। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिशन (इस्मा) के महानिदेशक अविनाश वर्मा ने कहा, 'हम तेल विपणन कंपनियों को औसतन 36-37 रुपये प्रति लीटर की एक्स-फैक्टरी कीमत पर आपूर्ति करते हैं। इससे उन्हें 6-7 रुपये प्रति लीटर का फायदा होता है, जो विदेश से ऊंची कीमत पर खरीद करने के कारण थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन ऊंची कीमत पर खरीद टालने के लिए हमने सरकार से एक पूरक निविदा जारी करने का आग्रह किया है, जिससे हम एथेनॉल की अतिरिक्त मात्रा की आपूर्ति कर सकेंगे। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें