04 मई 2013
खाद्यान्न उत्पादन 1.5% कम
दलहन व तिलहनों की पैदावार बढऩे पर गेहूं-चावल का उत्पादन घटने का अनुमान
चालू फसल वर्ष (2012-13) के दौरान देश में खाद्यान्न उत्पादन में 1.5 फीसदी की कमी आने का अनुमान है। केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार वर्ष 2012-13 में खाद्यान्न उत्पादन घटकर 25.53 करोड़ टन रह जाने का अनुमान है।
वर्ष 2011-12 में देश में 25.93 करोड़ टन का बंपर उत्पादन हुआ था। इस साल दलहन और तिलहनों का उत्पादन तो बढऩे का अनुमान है लेकिन गेहूं, चावल और कपास का उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में गेहूं का उत्पादन 936.2 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2011-12 में 948.8 लाख टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था। इसी तरह वर्ष 2012-13 में चावल का उत्पादन कम होकर 10.42 करोड़ टन रह जाने का अनुमान है जबकि पिछले साल 10.53 करोड़ टन चावल का बंपर उत्पादन हुआ था।
हालांकि, केंद्रीय पूल में पहली अप्रैल को 596.75 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक जमा था जो तय बफर मानकों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। कपास का उत्पादन वर्ष 2012-13 में घटकर 338 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष 352 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था।
तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में देश में दलहन और तिलहनों की पैदावार में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2012-13 में दलहन की पैदावार बढ़कर 180 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2011-12 में 170.9 लाख टन दालों की पैदावार हुई थी।
इसी तरह तिलहनों की पैदावार वर्ष 2012-13 में बढ़कर 307.24 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2011-12 में 297.99 लाख टन तिलहनों की पैदावार हुई थी। तिलहन की प्रमुख फसलों सरसों और सोयाबीन का उत्पादन तो बढऩे का अनुमान है लेकिन मूंगफली के उत्पादन में कमी आने का अनुमान है।
वर्ष 2012-13 में सरसों की पैदावार बढ़कर 74.37 लाख टन और सोयाबीन की पैदावार बढ़कर 141.40 लाख टन होने का अनुमान है। मूंगफली की पैदावार पिछले साल के 69.64 लाख टन से कम होकर 54.34 लाख टन रह जाने का अनुमान है। रबी दलहन की प्रमुख फसल चने का उत्पादन पिछले साल के 77 लाख टन से बढ़कर 84.9 लाख टन होने का अनुमान है।
वर्ष 2012-13 में मोटे अनाजों मसलन ज्वार, बाजरा और मक्के का उत्पादन बढ़कर 218.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2011-12 में 217.6 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार गन्ने का उत्पादन पिछले साल के 3,361.46 लाख टन से बढ़कर 3,610.37 लाख टन होने का अनुमान है। जूट का उत्पादन इस दौरान 112.54 लाख गांठ (एक गांठ-180 किलो) होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें