कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2022

स्टॉकिस्टों की सक्रियता से ग्वार सीड और गम के भाव तेज, निर्यात में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कम आने से ग्वार सीड और ग्वार गम में स्टॉकिस्टों की सक्रियता से सोमवार को भाव में तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में ग्वार गम की आवक शुरूआती चरण है तथा मौसम अनुकूल रहा तो अक्टूबर में ग्वार सीड की दैनिक आवक बढ़ेगी। चालू सीजन में इसकी बुआई में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए अभी बड़ी तेजी मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए।


चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सोमवार को उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड के भाव में 100 से 150 रुपये एवं ग्वार गम में 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। श्री गंगानगर मंडी में ग्वार सीड के भाव 4600 से 4900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि रायसिहंनगर मंउी में पुराने ग्वार का व्यापार 4500 से 4940 रुपये और नए का 4902 रुपये प्रति क्विंटल दर पर हुआ। हनुमानगढ़ मंडी में नए ग्वार की आवक 40 क्विंटल की हुई तथा भाव 5,061 रुपये प्रति क्विंटल रहे। हड़ताल के कारण हरियाणा की मंडियों में बोली नहीं हुई।

उत्पादक मंडियों में नए ग्वार सीड की दैनिक आवक 300 से 400 क्विंटल की हो रही है, जबकि पुराने ग्वार की दैनिक आवक 2,500 से 3,000 क्विंटल की हो रही है।

राजस्थान के साथ हरियाणा की मंडियों में नए ग्वार सीड की आवक शुरू हो गई है, लेकिन भारी बारिश का असर इसकी उत्पादकता पर पड़ा है। कई क्षेत्रों में उत्पादकता में भारी कमी आई है। व्यापारियों के अनुसार अभी ग्वार सीड की आवक शुरूआती चरण है तथा आगामी दिनों में इसकी दैनिक आवक बढ़ेगी। चालू सीजन में राजस्थान में ग्वार सीड की बुआई में भारी बढ़ोतरी हुई है, इसलिए मौजूदा भाव पर स्टॉक नहीं करना चाहिए।

राजस्थान के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में राज्य में ग्वार सीड की बुआई बढ़कर 30.79 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 20.48 लाख हेक्टयेर से ज्यादा है।

वाणिज्य एवं उद्वयोग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 1,55,923 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात केवल 1,08,797 टन का ही हुआ था। 

कोई टिप्पणी नहीं: