कुल पेज दृश्य

08 सितंबर 2022

मानसून की बेरुखी से धान की रोपाई 5.62 फीसदी घटी, दालों के साथ ही तिलहन कम भी कम

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश की कमी के कारण धान की रोपाई 5.62 फीसदी पीछे चल रही है, इसके साथ ही दलहन एवं तिलहन की बुआई में भी चालू खरीफ में कमी आई है। हालांकि कपास के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में देशभर के राज्यों में 2 सितंबर 2022 तक फसलों की कुल बुआई घटकर 1,069.29 लाख हेक्टेयर में हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 1,082.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

चालू मानसूनी सीजन में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में बारिश कम होने से इन राज्यों के कई जिलों में सूखे जैसे हालात है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में 5.62 घटकर 383.99 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में 406.89 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी।

दलहनी फसलों की कुल बुआई चालू खरीफ में 4.36 फीसदी घटकर 129.55 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 135.46 लाख हेक्टेयर से कम है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में 44.86 लाख हेक्टेयर में, उड़द की 36.62 लाख हेक्टेयर में और मूंग की 32.98 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमशः 47.56 लाख हेक्टेयर में, 38.18 लाख हेक्टेयर में और 34.38 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

अन्य दालों की बुआई चालू खरीफ में 14.85 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले खरीफ की समान अवधि के बराबर ही है।

मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 178.96 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 171.62 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई 13.92 लाख हेक्टेयर में और बाजरा की 70.44 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल समय तक इनकी बुआई क्रमशः 14.49 लाख हेक्टेयर और 63.26 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।

मक्का की बुआई चालू खरीफ में 80.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 80.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। रागी की बुआई चालू खरीफ में 7.51 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ में इसकी बुआई 8.31 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

तिलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में घटकर 188.51 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 189.66 लाख हेक्टेयर से कम है। तिलहन में मूंगफली की बुवाई चालू खरीफ में 45.14 लाख हेक्टेयर में, सोयाबीन की 120.37 लाख हेक्टेयर में और सनफ्लावर की 1.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमशः 48.64 लाख हेक्टेयर में, 120.63 लाख हेक्टेयर में और 1.46 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।

शीशम सीड की बुवाई चालू खरीफ में 12.83 लाख हेक्टेयर में और कैस्टर सीड की 7.28 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले खरीफ में इनकी बुआई क्रमशः 12.77 लाख हेक्टेयर और 5.65 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।

कपास की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 125.69 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 117.68 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

गन्ने की बुआई चालू खरीफ में 55.65 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 54.70 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं: