कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2022

गुजरात में कपास का उत्पादन बढ़कर 91.84 लाख गांठ होने का अनुमान, भाव घटे

नई दिल्ली। चालू खरीफ में बुआई में हुई बढ़ोतरी से प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में कपास का उत्पादन बढ़कर 91.84 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो होने का अनुमान है।

राज्य के कृषि निदेशालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में कपास की बुआई बढ़कर 25.38 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 22.50 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।

राज्य में मंगलवार को शंकर 6 किस्म की कॉटन की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट आकर 29 एमएम के दाम 95,500 से 96,500 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-357 किलो रह गए। जानकारों के अनुसार सितंबर में राज्य की मंडियों नई कपास की आवक शुरू होगी, तथा अक्टूबर में आवकों में बढ़ोतरी बनेगी। इसलिए आगे इसकी कीमतों में नरमी ही आने का अनुमान है।

चालू खरीफ में राज्य में तिलहनी फसलों का उत्पादन 54.85 लाख टन का होने का अनुमान है, तथा इनकी बुआई चालू खरीफ में 25.64 लाख हेक्टेयर में हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली का उत्पादन चालू खरीफ में 39.17 लाख टन, कैस्टर सीड का 12.12 लाख टन और सोयाबीन का 3.22 लाख टन होने का अनुमान है।

पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में खरीफ दलहन का उत्पादन 3.54 लाख टन होने का अनुमान है। अरहर का उत्पादन राज्य में 2.50 लाख टन होने का अनुमान है।

अनाजों का उत्पादन राज्य में चालू खरीफ में 29.94 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि इनकी बुआई 13.49 लाख हेक्टेयर में हुई है। चावल का उत्पादन 19.81 लाख टन, बाजरा का 3.11 लाख टन और मक्का का 4.64 लाख टन का उत्पादन होने का अनुमान है।

चालू खरीफ में राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन 60 हजार टन होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: