कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2022

खरीफ विपणन सीजन में 518 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य - खाद्य सचिव

नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में 518 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है, जोकि पिछले साल खरीफ सीजन में खरीदे गए 509.82 लाख टन से ज्यादा है।

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए कॉमन ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 2,040 रुपये और ए ग्रेड धान का एमएसपी 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ हुआ है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में घटकर 367.55 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई हैए जोकि पिछले खरीफ की समान अवधि के 390.99 लाख हेक्टेयर से कम है।

सुधांशु पांडे, सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, डीएफपीडी एवं उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने खरीफ फसलों की खरीद पर चर्चा करने के लिए राज्य के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अधिकारियों संग बैठक की अध्यक्षता की। इसमें खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए खाद्यान्नों की खरीद पर चर्चा की गई।

खाद्य सचिव ने कहा कि न केवल अंतरराष्ट्रीय बाजरा-2023 वर्ष के कारण बल्कि जलवायु परिवर्तन के कारण भी बाजरा की खरीद पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन से गेहूं और चावल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और इसके परिणामस्वरूप उनके उत्पादन में कमी आई है। इसलिए खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के दौरान राज्यों द्वारा 13.70 लाख टन बाजरा की खरीद का लक्ष्य तय किया है, जोकि इसके पिछले खरीफ सीजन में खरीदे गए 6.30 लाख टन से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं: