नई दिल्ली। केंद्र सरकार दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाने के फैसले से दालों की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। हालांकि इसके विरोध में देशभर के व्यापारियों में रोष है, तथा इसके विरोध में मंडियों में व्यापार सीमित मात्रा में ही हो रहा है।
दिल्ली में राजस्थानी चना के भाव में 75 रुपये का मंदा आकर भाव 4,950 से 4,975 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मध्य प्रदेश के चना में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 4,875 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
व्यापारियों के अनुसार चना में ज्यादा मंदा मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए, तथा घबराहट में बिकवाली नहीं करनी चाहिए। आगे इसके भाव में फिर सुधार आने की उम्मीद है।
मसूर के भाव मेमं दिल्ली में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मूंग के दाम दिल्ली में 6,250 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
मुंबई में तंजानिया चना के भाव 150 रुपये का मंदा आकर भाव 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सूडान और रुष सके काबूली चना के भाव में 200 से 250 रुपये का मंदा आकर भाव क्रमश: 5,100 रुपये और 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे गए।
लेमन अरहर के भाव मुंबई में 50 रुपये घटकर 6,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि अरुषा अरहर के दाम 5,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
मुंबई में उड़द एफएक्यू के भाव 100 रुपये घटकर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
05 जुलाई 2021
दिल्ली में चना नरम, मसूर मजबूत, मुंबई में आयातित दालें घटी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें