नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा दालों की स्टॉक लिमिट में छूट दिए जाने से दाल मिलों की हाजिर मांग में सुधार आया, जिससे मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, उड़द और मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
हालांकि दालों में खुदरा के साथ ही थोक में मांग कमजोर बनी हुई है, लेकिन नीचे दाम पर आगे दालों की खरीद बढ़ने का अनुमान है। इसलिए मौजूदा भाव में और भी सुधार सकता है।
दाल मिलों की मांग में आये सुधार से बर्मा की लेमन अरहर के भाव 150 रुपये तेज होकर 6,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
आगे के सौदों में, बर्मा की नई अरहर के दाम चेन्नई से दिल्ली के लिए जुलाई डिलीवरी के भाव 200 रुपये बढ़कर 6,400 से 6,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
चेन्नई और मुंबई से मिलें सुधार संकेतों से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू नई और पुरानी दोनों में 150-300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। बर्मा उड़द एफएक्यू के भाव बढ़कर नई और पुरानी के 6,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। एसक्यू उड़द नई और पुरानी के दाम भी 250 से 300 रुपये तेज होकर भाव 7,300 से 7,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 150-150 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,650 रुपये और 6,550 प्रति क्विंटल हो गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर जुलाई डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 171 रुपये की तेजी आई, जबकि अगस्त वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 136 रुपये का सुधार आया।
20 जुलाई 2021
दिल्ली में अरहर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें