कुल पेज दृश्य

2118490

09 जुलाई 2021

चालू खरीफ में दलहन की बुआई 1.61 फीसदी पिछड़ी

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश सामान्य से कम होने का असर चालू खरीफ में दलहन की फसलों की बुआई पर पड़ा है। कृषि मंत्रालय द्वारा 9 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में दालों की बुआई 1.61 फीसदी घटकर 52.49 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई 53.35 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: