कुल पेज दृश्य

17 जुलाई 2021

दिल्ली में बर्मा की अरहर, उड़द में गिरावट, अन्य दालें स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने के कारण शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की  अरहर के साथ उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे।

आयातक अपने आगामी माल के लिए दहशत में हैं क्योंकि बड़ी मात्रा में उड़द और बर्मा से भारत के रास्ते में है। हाजिर बाजार में स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली से कीमतों पर दबाव है।

दाल मिलों की मांग में आई कमी से बर्मा की लेमन अरहर के भाव 100 रुपये घटकर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आगे आयातित अरहर आयेगी, इसलिए मिलें सीमित मात्रा में ही खरीद कर रही हैं जबकि बिकवाल बने हुए हैं। आगे के सौदों में, बर्मा की नई अरहर के दाम चेन्नई से दिल्ली के लिए जुलाई डिलीवरी के भाव 100 रुपये घटकर 6,200 से 6,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

चेन्नई और मुंबई से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही चेन्नई बंदरगाह पर नियमित विदेशी आपूर्ति और समर की उड़द की आवक बराबर बनी रहने के कारण दाल मिलों की मांग कमजोर रही। दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू नई और पुरानी दोनों में 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है।

दिल्ली में उड़द एफएक्यू नई और पुरानी के दाम घटकर 6,300 से 6,325 रुपये और एसक्यू के भाव क्रमश: 7,100 और 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण कनाडा लाईन की मसूर के भाव 6,450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दालों में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी कमजोर बनी रही। मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के भाव 6,550 रुपये पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: