कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2021

बढ़े भाव में दाल मिलों की मांग घटने से मुंंबई में बर्मा की अरहर और उड़द नरम

नई दिल्ली। बढ़े भाव में दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण शुक्रवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, हाल ही में प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण खरीफ दलहन की बुवाई में तेजी आई है, साथ ही विदेश से लगातार आपूर्ति बनी रहने के कारण इनकी कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीदे नहीं है। सरकार की नीतियों को देखते हुए व्यापारी अभी दालों की खरीद कम कर रहे हैं।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से बर्मा लाईन की लेमन अरहर नई के साथ ही पुरानी में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,250 रुपये और 6,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। वहीं, अरुषा अरहर के भाव 6,050-6,100 रुपये पर पर स्थिर बने रहे।

बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुराने दोनों में दाल मिलों की खरीद घटने के कारण भाव 25-25 रुपये घटकर क्रमशः 6,400 रुपये और 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अगस्त वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 27 रुपये की गिरावट आई, जबकि सितंबर वायदा अनुबंध में इसके भाव में 26 रुपये का मंदा आया।

कोई टिप्पणी नहीं: