कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2021

उड़द एसक्यू और काबूली चना की कीमतें मुंबई में तेज, दिल्ली में चना और मसूर नरम

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित उड़द के साथ ही काबूली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि अरहर और उड़द एफएक्यू की कीमतों में नरमी आई।

दिल्ली में चना और मसूर की कीमतों में नरमी आई, जबकि अन्य दालों के भाव लगभग स्थिर बने रहे।

केंद्र सरकार द्वारा दालों की कीमतों को काबू करने के लिए दालों पर स्टॉक सीमा लगाने के विरोध में कई राज्यों में व्यापारियों द्वारा विरोध के कारण व्यापार सीमित मात्रा में ही हो रहा है। उधर आयातकों में दहशत है क्योंकि आयातित उड़द और अरहर की बड़ी खेप बर्मा और भारत के रास्ते में है। दालों में थोक के साथ ही खुदरा में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है, लेकिन व्यापारियों का मानना है कि भाव नीचे होने के कारण आगे दालों की मांग में सुधार आने का अनुमान है।

दाल मिलों की हाजिर मांग सीमित होने के कारण लेमन अरहर नई और पुरानी के दाम 50 रुपये घटकर 6,150 रुपये और अरुषा अरहर के भाव मुंबई में 5,925 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

विदेश से चेन्नई में लगातार आवक बनी रहने के बावजूद भी मिलों की अच्छी मांग से बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 6,325 रुपये और 6,275 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उड़द एफएक्यू के भाव मुंबई में 50 रुपये घटकर 6,300 से 6,325 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के भाव मुंद्रा बंदरगाह पर 6,350 रुपये, कांडला बंदरगाह पर 6,325 रुपयेू और हजीरा बंदरगाह पर 6,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे। आस्ट्रेलिया मसूर के दाम मुंबई में 6,625 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

रुस और सुडान के काबूली चना में मिलों की मांग से कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। काबूली चना पर 40 फीसदी सीमा शुल्क लगने के कारण आयात पड़ते नहीं लग रहे हैं।

दिल्ली में चना की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर राजस्थानी चना के भाव 4,975 से 5,000 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर के भाव दिल्ली में 50 रुपये घटकर 6,600 से 6,625 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

कोई टिप्पणी नहीं: