आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पांच लाख टन चीनी आयात के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार पांच लाख टन रॉ-शुगर का आयात ओपन जरनल लासेंस के तहत शुन्य शुल्क पर 12 जून तक किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रॉ-शुगर आयात के लिए सरकार आवेदन मांगेगी, तथा किस आवेदक को कितनी चीनी आयात करनी है इसकी जानकारी 27 अप्रैल को दी जायेगी। सरकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार केवल वहीं चीनी मिलें रॉ-शुगर का आयात कर सकेंगे, जिनके पास अपनी रिफाइनिंग क्षमता होगी।
अधिसूचना के अनुसार हल्दीया और पारादीप बंदरगाहों के रास्ते 50 हजार टन रॉ-शुगर का आयात किया जायेगा, जबकि तुतीकोरन, चैन्नई और काकीनाड़ा बंदरगाह के रास्ते 3 लाख टन और कांडला तथा मुंबई बंदरगाह से 1.5 लाख टन चीनी का आयात किया जायेगा।..............आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पांच लाख टन चीनी आयात के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार पांच लाख टन रॉ-शुगर का आयात ओपन जरनल लासेंस के तहत शुन्य शुल्क पर 12 जून तक किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रॉ-शुगर आयात के लिए सरकार आवेदन मांगेगी, तथा किस आवेदक को कितनी चीनी आयात करनी है इसकी जानकारी 27 अप्रैल को दी जायेगी। सरकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार केवल वहीं चीनी मिलें रॉ-शुगर का आयात कर सकेंगे, जिनके पास अपनी रिफाइनिंग क्षमता होगी।
अधिसूचना के अनुसार हल्दीया और पारादीप बंदरगाहों के रास्ते 50 हजार टन रॉ-शुगर का आयात किया जायेगा, जबकि तुतीकोरन, चैन्नई और काकीनाड़ा बंदरगाह के रास्ते 3 लाख टन और कांडला तथा मुंबई बंदरगाह से 1.5 लाख टन चीनी का आयात किया जायेगा।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें