सप्लाई में दिक्कत की आशंका से कच्चे तेल में तेजी का दौर जारी है और
ब्रेंट का दाम 5 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इसमें 56 डॉलर के ऊपर
कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर भी कच्चा तेल 53 डॉलर के पार है। आज एपीआई
की इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी, जिस पर बाजार की नजर है। इस बीच सोना कल के स्तर के आसपास बना हुआ है और इसमें 1255 डॉलर के स्तर
पर कारोबार हो रहा है। चांदी में कल की गिरावट के बाद आज रिकवरी आई है और
फिर से इसका दाम 18 डॉलर के बेहद पास आ गया है। डॉलर में आई गिरावट से
ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है और इसी वजह से लंदन
मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम भी संभलता दिख रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है।
11 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें