आर एस राणा
नई दिल्ली। अरहर की कीमतों में आई गिरावट को रोकने के लिए खाद्य मंत्रालय इसके आयात पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की सिफारिश की है। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहां है कि भाव में आई गिरावट को रोकने के लिए आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाये।
केंद्र सरकार ने अरहर पर आयात शुल्क 10 फीसदी लगाने के बाद से इसके भाव में सुधार तो आयात था, लेकिन म्यांमार से आयात शुन्य शुल्क पर होने के कारण आयात शुल्क का असर नहीं रहा, और उत्पादक राज्यों की मंडियों में फिर से इसके भाव में गिरावट आई है। म्यांमार से इस समय अरहर का आयात लगातार हो रहा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की मंडियों में अरहर के भाव घटकर 3,900 से 4,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि केंद्र सरकार ने चालू खरीफ के लिए अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
सरकारी एजेंसियों ने अरहर की एमएसपी पर खरीद बंद कर दी है तथा अभी तक एमएसपी पर 8.75 लाख टन अरहर की खरीद की है। एमएसपी पर सबसे ज्यादा अरहर की खरीद महाराष्ट्र से 3.10 लाख टन से हुई है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें