आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है। 1 डॉलर
की कीमत 64.50 रुपये के पास है। फ्रांस में चुनाव के साथ ही सोने की तेजी भी हवा होती नजर आ रही है।
ग्लोबल मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में सोना करीब 1.5 फीसदी लुढ़क गया
था, हालांकि फिलहाल ये करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर है और भाव 1275 डॉलर
के आसपास है। पिछले हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोना करीब 20 डॉलर लुढ़क चुका
है। सोने के साथ चांदी पर भी दबाव है और इसका दाम 18 डॉलर के नीचे बना हुआ
है। कच्चे तेल में रिकवरी आई है और ये करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर
रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे
है। अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है और इसीलिए
क्रूड की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ पा रही हैं। वहीं बेस मेटल में भारी
उठापटक हो रहा है। चीन में कॉपर कमजोर है, जबकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर सपाट
कारोबार हो रहा है।
24 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें