सोने की कीमतें एक महीने की ऊंचाई के करीब हैं। दरअसल, इस हफ्ते अमेरिका
और चीन के लीडर्स के बीच होने वाली नेताओं की बैठक पर सबकी नजर है। इससे
पहले सोने की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। स्पॉट में सोने के दाम 1256 डॉलर
और फ्यूचर में करीब 1258 डॉलर पर हैं। इसके अलावा निवेशकों का अमेरिकी फेड
की मार्च में हुई बैठक के मिनट्स का भी इंतजार है। वहीं, सप्लाई में हल्की गिरावट के चलते क्रूड में तेजी देखी जा रही है।
ब्रेंट क्रूड के दाम 54 डॉलर के पार पहुंच गए हैं, वहीं अमेरिकी क्रूड 51
डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से
अब तक क्रूड की शिपिंग में 17 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है। दो दिन की छुट्टी के बाद चीन के बाजार आज खुले हैं। ऐसे में मेटल
फोकस में हैं। वैसे बेहतर ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिपोर्ट के चलते मेटल में
खरीदारी देखी गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर करीब 1 फीसदी मजबूत है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एक सरकारी एजेंसी के मुताबिक तेज गर्मी के
बावजूद गेहूं की पैदावार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
05 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें