कच्चे तेल में रिकवरी आई है और
इसका दाम 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि इसके बावजूद लगातार दूसरे हफ्ते
इसमें गिरावट आई है और इस महीने क्रूड करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। आज डॉलर
के मुकाबले रुपए में कमजोरी है। आज अक्षय तृतीया है और इस मौके पर सोने में निवेश की परंपरा रही है।
मान्यता है कि आज का निवेश सदैव फलदायी होता है। लेकिन कीमतों पर गौर करें
तो पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतें इस साल नीचे हैं। लेकिन 2 साल पहले
के मुकाबले सोना करीब 10 फीसदी ऊपर है। कोरिया को लेकर अमेरिका और रुस के
बीच तनाव की खबरों के बीच पिछले दिनों सोने में आई तेजी अब खत्म हो रही है।
पिछले 7 हफ्तों में इस हफ्ते सोना सबसे ज्यादा टूटा है। डॉलर के मुकाबले
रुपया मजबूत हो रहा है और इससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दोहरा
दबाव है। ऊपर से केंद्र सरकार की सोने पर टेढ़ी नजर है। 2 लाख से ज्यादा
कैश में खरीद नहीं कर सकते है, इसके ऊपर की रकम पर पैन कार्ड देना होगा, और
3 लाख रुपये के ऊपर तो पैन कार्ड के बावजूद नकद पेमेंट पर रोक है, इसके
ऊपर तो सिर्फ ऑन लाइन या चेक से ही भुगतान संभव है। ऐसे में देखना होगा आज
अक्षय तृतीया के दिन सोना निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों को कितना लुभा पा
रहा है।
28 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें