कुल पेज दृश्य

2123272

09 मार्च 2016

एग्री कमोडिटी में मुनाफे के लिए अच्छा अवसर


एग्री जिंसों की स्टीक जानकारी, फसलों की पैदावार के आकलंन के साथ ही सरकारी नीतिया, आयात और फिर निर्यात की स्थिति के अलावा मंडियों में दैनिक आवक और आगे कैसी रहेगी स्थिति, आदि सब की जानकारी के लिए नीचे लिखे ई-मेल आई डी पर पूरी जानकारी दे या फिर फोन पर सम्पर्क करें...........फोन पर 12 बजे से षाम 5 बजे तक
एग्री जिंसों की दैनिक रिपोर्ट आपको हर रोज ई-मेल आईडी से भेजी जायेगी, सुबह 11 बजे दैनिक रिपोर्ट मिलेगी और षाम को 5 बजे देषभर की मंडियों के जिंसों के भाव, इसके अलावा स्पेषल खबरें अलग से
एग्री जिंसों की सदस्यता के लिए एक महीने का षुल्क 1,000 रुपये और छह महीने का षुल्क 5,000 रुपये तथा एक साल का षुल्क 8,000 रुपये है।


धन्यवाद,
आर एस राणा
rsrana2001@gmail.com
09811470207

कोई टिप्पणी नहीं: