कुल पेज दृश्य

09 मार्च 2016

चावल की सरकारी खरीद 289 लाख टन के पार


बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 14 फीसदी घटा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चावल की खरीद 289.15 लाख टन की हो चुकी है जोकि पिछले साल के 237.28 लाख टन से ज्यादा है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 93.50 है जबकि पिछले साल पंजाब से केवल 77.81 लाख टन की खरीद हुई थी। इसी तरह से हरियाणा से चावल की खरीद 28.60 लाख टन की हुई है जबकि पिछले साल हरियाणा से 20.14 लाख टन की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में आंध्रप्रदेष से 27.78 लाख टन, तेलंगाना से 10.1 लाख टन, छत्तीसगढ़ से 39.72 लाख टन, उड़ीसा से 2.20 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 27.19 लाख टन की खरीद हुई है। चालू खरीफ में केंद्र सरकार ने 299.70 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले खरीफ में 320.40 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।
चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान मूल्य के हिसाब से बासमती चावल का निर्यात 14.36 फीसदी कम हुआ है। इस दौरान केवल 19,466.66 करोड़ रुपये का ही बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 22,730.56 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
इस दौरान देष से गैर-बासमती चावल का निर्यात 0.72 फीसदी घटकर 11,7232.62 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 11,807.43 करोड़ रुपये का हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: