आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) 2015-16 में देष में चीनी का घटकर 255 लाख टन होने का अनुमान है। इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार गन्ने की उपलब्धता कम होने के कारण चीनी के उत्पादन में कमी आयेगी। इस्मा ने सीजन के षुरु में 260 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान लगाया था।
इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में 15 मार्च तक देष में 221.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 221.57 लाख टन के मुकाबले थोड़ा कम है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) 2015-16 में देष में चीनी का घटकर 255 लाख टन होने का अनुमान है। इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार गन्ने की उपलब्धता कम होने के कारण चीनी के उत्पादन में कमी आयेगी। इस्मा ने सीजन के षुरु में 260 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान लगाया था।
इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में 15 मार्च तक देष में 221.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 221.57 लाख टन के मुकाबले थोड़ा कम है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें