आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने के पहले सप्ताह में ग्वार गम पाउडर के निर्यात सौदे केवल 3,462 टन के ही हुए है जोकि इसके पिछले सप्ताह की तुलना में 10 फीसदी कम है। विष्व भर में मांग कम होने से निर्यात में लगातार कमी देखी जा रही है।
मूल्य के हिसाब से चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान ग्वार गम उत्पादनों का निर्यात घटकर 3,061.15 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 8,533.13 करोड़ रुपये का हुआ था।
राजस्थान सरकार ने बजट में ग्वार गम और ग्वार गम पाउडर पर वैट को बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है जोकि पहले 3 फीसदी था।
जोधपुर मंडी में ग्वार 5,375 रुपये और ग्वार के भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल रहे। गंगानगर मंडी में ग्वार सीड के भाव 2,950 रुपये प्रति क्विंटल रहे। ग्वार की दैनिक आवक 30,000 बोरियों की हुई। निर्यात मांग बढ़ने पर ही ग्वार सीड की कीमतों में तेजी आयेगी।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें