आर एस राणा
नई दिल्ली। एग्री जिंसों के भाव......
चीनी- चीनी के भाव दिल्ली के नया बाजार में 3,350 से 3,400 रुपये, उत्तर प्रदेष में एक्स फैक्ट्री भाव 3,125 से 3,300 रुपये और बिहार में 3,275 से 3,325 रुपये प्रति क्विंटल रहे। महाराष्ट्र में चीनी के भाव 2,950 से 3,000 रुपये और कर्नाटका में 2,900 से 2,950 रुपये तथा हरियाणा में 3,100 से 3,175 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मुज्जफरनगर मंडी में चीनी के भाव 3,270 रुपये प्रति क्विंटल रहे। बिहार के पटना में चीनी 3,550 रुपये, गोपालगंज में 3,290 रुपये, हरिनगर 3,290 रुपये रही।
गुड़ - मुज्जफरनगर मंडी में खुरपापाड़ गुड़ के भाव 870 से 900 रुपये, लड्डू के भाव 930 से 945 रुपये, चाकू के भाव 975 से 1,025 रुपये, षक्कर पाउडर के भाव 1,030 से 1,045 रुपये, रसकट के भाव 700 से 955 रुपये प्रति 40 किलो रहे तथा दैनिक आवक 6,000 मन की हुई।
कपास- राजकोट 930 से 950 रुपये, अमरेली मंडी 750 से 960 रुपये, जसदेन 720 से 940 रुपये, कढ़ी 760 से 960 रुपये रहे।
सिरसा मंडी में नरमा के भाव 4,700 रुपये, रुई के 3,500 रुपये तथा बिनौला के भाव 2,550 रुपये और खल के भाव 2,350 रुपये रहे तथा भट्टू मंडी में रुई 3,490 रुपये और बिनौला खल 2,350 रुपये रही।
अकोला मंडी में कपास का भाव 4,250 से 4,550 रुपये, बिनौला का भाव 2,250 से 2,400 रुपये, खल 2,160 रुपये और रुई 32,600 रुपये, मराठवाड़ा 32,700 रुपये, नांनदेड 32,500 रुपये, खांनदेष 32,600 रुपये और जलगांव 32,800 रुपये रही।
सुरेंद्रनगर मंडी में बिनौला 2,550 से 2,600 रुपये और खल 2,450 रुपये प्रति क्विंटल रही।
भटिंडा में नरमा के भाव 4,650 से 4,725 रुपये, रुई 3,550 रुपये, बिनौला 2,550 रुपये और खल 2,425 रुपये प्रति क्विंटल रही।
मध्य प्रदेष के सिदावा में कपास 4,750 रुपये, रुई 33,800 रुपये, बिनौला 2,400 रुपये, खांडवा में ऑयल 570 रुपये, बिनौला 2,450 रुपये, खल 2,300 रुपये, नांनदेड में बिनौला 2,400 रुपये, खल 2,225 से 2,275 रुपये, आदिलाबाद बिनौला 2,400 रुपये रही।
सोलपुर मंडी में अरहर के भाव 8550 रुपये और नया चने के भाव 4,725 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चावल - करनाल मंडी में पूसा-1,121 रॉ-चावल का भाव 4,700 रुपये, सेला का 4,100 रुपये, स्टीम का भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। डीपी का सेला 3,500 रुपये, बासमती रॉ 5,000 से 5,700 रुपये, षरबती स्टीम 2,900, सेला 2,700 रुपये, परमल रॉ 2,500 रुपये, सेला 2,200 रुपये, परमल स्टीम 2,200 रुपये, परमल स्टीम 2,600 रुपये, पीआर 21 स्टीम 2,500 रुपये, 1,509 सेला 3500 रुपये और स्टीम 4,400 रुपये प्रति क्विंटल।
धान- करनाल मंडी में 1,121 धान का भाव 2,025 रुपये और 1,509 का भाव 1,750 रुपये तथा डीपी 1,900 रुपये, सुगंधा 1,550 रुपये और षरबती 1,500 रुपये और परमल 1,450 रुपये, बासमती 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
नरेला मंडी में 1,121 धान का भाव 2,010 रुपये, 1,509 किस्म का भाव 1,650 रुपये, डीपी का भाव 1,800 रुपये, सुगंधा का भाव 1,500 रुपये, षरबती धान का भाव 1,450 रुपये और बासमती का भाव 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा तथा दैनिक आवक 20,000 बोरी की हुई।
नरेला मंडी में पूसा-1,121 रॉ-चावल का भाव 4,900 रुपये, सेला का 4,100 रुपये, स्टीम का भाव 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा। डीपी का रॉ 3,900 रुपये, बासमती रॉ-5,000 से 5,800 रुपये, षरबती सेला 3,200 रुपये, रॉ-2,900 रुपये, परमल सेला 2,300 रुपये, स्टीम 2,600 रुपये, और रॉ 2,400 रुपये, पीआर 11 गोल्डन सेला 2,800 रुपये, 1,509 का सेला 3,600 रुपये और स्टीम 4,300 रुपये।
धनिया- रामगंज मंडी में धनिया की आवक 8,000 बोरी की हुई जबकि नये बादामी धनिया का भाव 6,000 से 6,300 रुपये, ईगल का भाव 6,500 से 6,800 रुपये और स्कूटर का भाव 7,000 से 7,600 रुपये तथा बेस्ट का भाव 9,000 से 14,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कोटा मंडी में धनिया बादामी 6,000 रुपये, ईगल 6,600 रुपये और स्कूटर 7,500 रुपये तथा बेस्ट के भाव 9,000 से 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे और दैनिक आवक 6,500 बोरी की हुई।
चना - दिल्ली में चना का भाव 4,700 रुपये, मूंग का भाव 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मोठ 5,400 रुपये, उड़द 10,000 रुपये, अरहर 8,000 रुपये, मसूर 5,000 रुपये, काबूली 5,900 रुपये, राजमा 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रही। दालों की कीमतों में तेजी रही।
मुंबई में लेमन सीएंडएफ 1,130 डॉलर, उड़द एफएक्यू 1,130 डॉलर, एसक्यू 1,230 डॉलर, मूंग अन्नासेवा 950 डॉलर, पेड़ीसेवा 1,080 डॉलर प्रति टन रहे।
जयपुर मंडी चना 4,650 रुपये, मूंग 7,000 रुपये, मोगरा 8,500 रुपये, मोठ 5,400 रुपये, उड़द 9,000 रुपये, बिकानेर मंडी चना 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कोटा मंडी में उड़द 9,000 रुपये, चना 4,100 से 4,350 रुपये और मसूर 4,500 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रही।
नागपुर मंडी में देसी चना 4,425 रुपये, चापा 4,500 रुपये, अरहर 7,900 से 8,400 रुपये प्रति क्विंटल रही।
इंदौर मंडी में चना 4,300 रुपये, कांटेवाला 4,550 रुपये, उड़द 9,500 रुपये, मूंग 6,800 रुपये, मसूर 4,975 रुपये और काबूली 6,000 से 6,500 रुपये, अरहर 7,200 रुपये प्रति क्विंटल रही।
कानपूर मंडी में चना 4,925 रुपये, मसूर 5,250 रुपये, बरेली 5,500 रुपये, मटर देसी उत्तर प्रदेष की मंडियों में 3,100 रुपये, उड़द 9,900 रुपये, अरहर 7,250 रुपये रही।
झांसी मंडी में चना 4,400 रुपये, मटर 2,550 रुपये, मसूर 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रही।
बहराईच मसूर 7,200 रुपये और नई 6,700 रुपये, छांटी 9,300 रुपये प्रति क्विंटल रही।
गुलबर्गा मंडी में चना 4,000 से 4,600 रुपये, अरहर 8,580 रुपये, पींक 8,100 से 8,200 रुपये रही।
सरसों- अलवर मंडी में सरसों 3,925 रुपये, भरतपुर मंडी 3,900 रुपये, जयपुर मंडी में सरसों के भाव 4,120 से 4,125 रुपये, आगरा मंडी में 4,225 से 4,250 रुपये, मोरेना मंडी में सरसों 4,050 रुपये प्रति क्विंटल रही।
सोयाबीन- इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव 3,625 से 3,700 रुपये तथा अन्य मंडियों में 3,400 से 3,600 रुपये, कोटा मंडी में 3600 रुपये, लातूर में 3,775 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सोया खली के भाव इंदौर में 32,500 रुपये और कोटा मंडी में 32,300 रुपये प्रति टन रहे, रिफाइंड 600 से 605 रुपये तथा सोयाबीन की दैनिक आवक एक लाख बोरी की हुई।
गेहूं के भाव दिल्ली में 1,690 से 1,700 रुपये, बाजरा 1,535-1,540 रुपये, मक्का के भाव 1,650 से 1,675 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
राजकोट मंडी गेहूं 1,630 से 1,800 रुपये, सुपर 1,900 से 2,225 रुपये, सूरत मंडी 1,730 से 1,800 रुपये, वडोदरा 1,690 से 1,850 रुपये अहमदाबाद 1,700 से 1,850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
गेहूं रतलाम मंडी में 1,550 रुपये, लोकवान 1,700 से 1,800 रुपये, ष्षरबती 2,200 से 2,700 रुपये और खांडवा मंडी में 1,500 से 1,530 रुपये प्रति क्विंटल रहे।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें