नए चना की आवक बढ़ी, दालों की खुदरा में ग्राहकी कमजोर, भाव घटेंगे
सोयाबीन स्थिर, सरसों में आयेगी गिरावट, बिनौला और खल में तेजी की उम्मीद
आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्पादक मंडियों में नए चना की आवक बढ़ रही है, दालों में इस समय खुदरा में ग्राहकी कमजोर है, इसलिए चना के साथ ही अरहर, उड़द में भी गिरावट की संभावना। मसूर की कीमतें स्टॉकिस्टों ने बढ़ाई है लेकिन इन भाव में स्टॉक में मुनाफे की संभावना नहीं। दिल्ली में चना के भाव 4,580 रुपये और नया चना 4,255 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 35 मोटरों की हुई। महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में चना का भाव 4,300 से 4,650 रुपये, महाराष्ट्र की लातूर मंडी में 4,300 रुपये, मुुंबई में आस्ट्रेलियाई चना का भाव 4,425 से 4,425 से 4,450 रुपये, इंदौर मंडी में 4,200 रुपये, गुलबर्गा में 4,585 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
महाराष्ट्र की मंडी में अरहर के भाव 7,900 से 8,250 रुपये, मुंबई में लेमन अरहर के भाव 7,500 रुपये, नागपुर मंडी में 7,700 से 8,100 रुपये, इंदौर मंडी में 7,700 रुपये, गुलबर्गा मंडी में 8,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
दिल्ली में मूंग के भाव 6,900 रुपये, कानपुर की बरेली मंडी में मसूर के भाव 5,150 रुपये, मुंबई में कनाडा की मसूर के भाव 4,550 से 4,650 रुपये, इंदौर में मसूर के भाव 4,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मुंबई में आयातित उड़द के भाव 9,800 से 10,000 रुपये, इंदौर मंे 9,500 रुपये, राजस्थान की केकड़ी मंडी में 9,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन तेल में नरमी है तथा और गिरावट की उम्मीद लेकिन घरेलू बाजार में सोयाबीन का स्टॉक कम है, भाव नीचे आते हैं तो फिर खरीद करनी चाहिए क्योंकि आगे सोयाबीन में मांग बढ़ेगी जिससे भाव में सुधार आयेगा।
उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक बढ़ रही है लेकिन तेल में ग्राहकी कमजोर होने से भाव में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। अतः सरसों में मौजूदा भाव में स्टॉक से बचे क्योंकि इस समय खरसों खल के साथ ही सरसों तेल में भी मांग कम है जबकि आगामी दिनों में मौसम इसी तरह से गरम रहा तो दैनिक आवक बढ़ेगी।
कर्नाटका और महाराष्ट्र में चीनी की कीमतों में सप्ताहभर में करीब 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 3,125 से 3,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दक्षिण भारत की तेजी को देखते हुए उत्तर भारत में भी चीनी की कीमतों में तेजी आयेगी।
बिनौला खल और बिनौले में और तेजी आने का अनुमान है। बिनौला 300 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ सकता है जबकि बिनौला खल के भाव 2,500 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। इस समय कपास की दैनिक आवक देषभर की मंडियों में एक लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) की हो रही है।
मक्का में ग्राहकी नहीं है, बिहार की नई फसल को देखते हुए भाव में गिरावट आयेगी। आगामी सौदे 1,340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं।
उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी बढ़ी रही जोकि गेहूं की फसल के लिए अच्छी नहीं है।
जौ गंगानगर में 1,350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है चालू महीने में आवक बनेगी, उत्पादन कम होने का अनुमान है
ग्वार के भाव घटकर मंडियों में 2,900-3,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गए हैं जबकि ग्वार गम के भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। ग्वार गम में मांग कमजोर है अभी मांग बढ़ने का अनुमान नहीं है, भाव 50 से 100 रुपये की उठापटक में रहेंगे। ग्वार की दैनिक आवक 20,000 क्विंटल की रह गई है।
हल्दी में आवक बढ़ रही है लेकिन मांग कमजोर है जिससे भाव में गिरावट आयेगी, जीरा की आवक बढ़ने लगी है तथा स्टॉकिस्ट अभी खरीद नहीं रहा है भाव नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। जीरा की दैनिक आवक बढ़कर 20,000 बोरी की हुई जबकि मांग 15,000 बोरी की रही। जीरा के भाव मंडी में 2,600 से 2,800 रुपये प्रति 20 किलो रहे।
सोयाबीन स्थिर, सरसों में आयेगी गिरावट, बिनौला और खल में तेजी की उम्मीद
आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्पादक मंडियों में नए चना की आवक बढ़ रही है, दालों में इस समय खुदरा में ग्राहकी कमजोर है, इसलिए चना के साथ ही अरहर, उड़द में भी गिरावट की संभावना। मसूर की कीमतें स्टॉकिस्टों ने बढ़ाई है लेकिन इन भाव में स्टॉक में मुनाफे की संभावना नहीं। दिल्ली में चना के भाव 4,580 रुपये और नया चना 4,255 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 35 मोटरों की हुई। महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में चना का भाव 4,300 से 4,650 रुपये, महाराष्ट्र की लातूर मंडी में 4,300 रुपये, मुुंबई में आस्ट्रेलियाई चना का भाव 4,425 से 4,425 से 4,450 रुपये, इंदौर मंडी में 4,200 रुपये, गुलबर्गा में 4,585 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
महाराष्ट्र की मंडी में अरहर के भाव 7,900 से 8,250 रुपये, मुंबई में लेमन अरहर के भाव 7,500 रुपये, नागपुर मंडी में 7,700 से 8,100 रुपये, इंदौर मंडी में 7,700 रुपये, गुलबर्गा मंडी में 8,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
दिल्ली में मूंग के भाव 6,900 रुपये, कानपुर की बरेली मंडी में मसूर के भाव 5,150 रुपये, मुंबई में कनाडा की मसूर के भाव 4,550 से 4,650 रुपये, इंदौर में मसूर के भाव 4,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मुंबई में आयातित उड़द के भाव 9,800 से 10,000 रुपये, इंदौर मंे 9,500 रुपये, राजस्थान की केकड़ी मंडी में 9,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन तेल में नरमी है तथा और गिरावट की उम्मीद लेकिन घरेलू बाजार में सोयाबीन का स्टॉक कम है, भाव नीचे आते हैं तो फिर खरीद करनी चाहिए क्योंकि आगे सोयाबीन में मांग बढ़ेगी जिससे भाव में सुधार आयेगा।
उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक बढ़ रही है लेकिन तेल में ग्राहकी कमजोर होने से भाव में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। अतः सरसों में मौजूदा भाव में स्टॉक से बचे क्योंकि इस समय खरसों खल के साथ ही सरसों तेल में भी मांग कम है जबकि आगामी दिनों में मौसम इसी तरह से गरम रहा तो दैनिक आवक बढ़ेगी।
कर्नाटका और महाराष्ट्र में चीनी की कीमतों में सप्ताहभर में करीब 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 3,125 से 3,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दक्षिण भारत की तेजी को देखते हुए उत्तर भारत में भी चीनी की कीमतों में तेजी आयेगी।
बिनौला खल और बिनौले में और तेजी आने का अनुमान है। बिनौला 300 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ सकता है जबकि बिनौला खल के भाव 2,500 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। इस समय कपास की दैनिक आवक देषभर की मंडियों में एक लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) की हो रही है।
मक्का में ग्राहकी नहीं है, बिहार की नई फसल को देखते हुए भाव में गिरावट आयेगी। आगामी सौदे 1,340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं।
उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी बढ़ी रही जोकि गेहूं की फसल के लिए अच्छी नहीं है।
जौ गंगानगर में 1,350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है चालू महीने में आवक बनेगी, उत्पादन कम होने का अनुमान है
ग्वार के भाव घटकर मंडियों में 2,900-3,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गए हैं जबकि ग्वार गम के भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। ग्वार गम में मांग कमजोर है अभी मांग बढ़ने का अनुमान नहीं है, भाव 50 से 100 रुपये की उठापटक में रहेंगे। ग्वार की दैनिक आवक 20,000 क्विंटल की रह गई है।
हल्दी में आवक बढ़ रही है लेकिन मांग कमजोर है जिससे भाव में गिरावट आयेगी, जीरा की आवक बढ़ने लगी है तथा स्टॉकिस्ट अभी खरीद नहीं रहा है भाव नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। जीरा की दैनिक आवक बढ़कर 20,000 बोरी की हुई जबकि मांग 15,000 बोरी की रही। जीरा के भाव मंडी में 2,600 से 2,800 रुपये प्रति 20 किलो रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें