आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में कर्नाटका में लालमिर्च की बुवाई में कमी आई है। राज्य के कृषि विभाग के अनुसार चालू सीजन में राज्य में अभी तक केवल 12,429 हैक्टेयर में ही लालमिर्च की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 15,758 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। राज्य में बुवाई का लक्ष्य इस बार 21,697 लाख हैक्टेयर का रखा गया है।
आंध्रप्रदेष की गुंटूर मंडी में लालमिर्च के भाव मंगलवार को 341 क्वालिटी के 12,500 से 13,400 रुपये, तेजा किस्म के 11,300 से 12,300 रुपये और फटकी क्वालिटी के भाव 85,000 से 10,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि दैनिक आवक बढ़कर 60,000 बोरियों की हुई।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें