हल्दी- निजामाबाद मंडी बंद है जिसकी वजह से कारोबार नहीं है। इरोड़ मंडी में हल्दी के भाव भाव 8,600 रुपये और आवक 10,000 बोरियों की हुई। सेलम मंडी में भाव 9,600 रुपये और नांनदेड में 9,500 से 10,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चीनी- चीनी के भाव दिल्ली के नया बाजार में 3,350 से 3,400 रुपये, उत्तर प्रदेष में एक्स फैक्ट्री भाव 3,125 से 3,300 रुपये और बिहार में 3,275 से 3,325 रुपये प्रति क्विंटल रहे। महाराष्ट्र में चीनी के भाव 2,950 से 3,000 रुपये और कर्नाटका में 2,900 से 2,950 रुपये तथा हरियाणा में 3,100 से 3,175 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
गुड़ - मुज्जफरनगर मंडी में खुरपापाड़ गुड़ के भाव 910 से 925 रुपये, लड्डू के भाव 950 से 965 रुपये, चाकू के भाव 970 से 990 रुपये, ष्षक्कर पाउडर के भाव 1,010 से 1,025 रुपये, रसकट के भाव 700 से 950 रुपये प्रति 40 किलो रहे तथा दैनिक आवक 4,000 से 5,000 मन की हुई।
कपास- कपास के भाव राजकोट में 900 से 940 रुपये, अमरेली में 720 से 940 रुपये, जसदेन मंडी में 700 से 940 रुपये, कड़ी में 750 से 950 रुपये रहे।
सिरसा मंडी में नरमा के भाव 4,700 रुपये, रुई के 3,470 रुपये तथा बिनौला के भाव 2,525 रुपये और खल के भाव 2,325 रुपये रहे।
अकोला मंडी में कपास का भाव 4,200 से 4,500 रुपये, बिनौला का भाव 2,250 से 2,350 रुपये, खल 2,155 रुपये रही।
सुरेंद्रनगर मंडी में बिनौला 2,525 रुपये और खल 2,380 रुपये प्रति क्विंटल रही।
भटिंडा में नरमा के भाव 4,600 से 4,650 रुपये, रुई 3,500 रुपये, बिनौला 2,500 रुपये और खल 2,325 रुपये प्रति क्विंटल रही।
सोलपुर मंडी में अरहर के भाव 8,1 00 रुपये और नया चने के भाव 4,300 से 4,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चावल-धान - नरेला मंडी में पूसा-1,121 रॉ-चावल का भाव 5,000 रुपये, सेला का 4,200 रुपये, स्टीम का भाव 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
नरेला मंडी में 1,121 धान का भाव 2,045 रुपये और 1,509 का भाव 1,750 रुपये तथा डीपी 1,850 रुपये, सुगंधा 1,575 रुपये और षरबती 1,525 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
करनाल मंडी में 1,121 धान का भाव 2,100 रुपये, 1,509 किस्म का भाव 1,800 रुपये, डीपी का भाव 1,950 रुपये, सुगंधा का भाव 1,625 रुपये, ष्षरबती धान का भाव 1,550 रुपये और परमल का भाव 1,450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हरियाणा में 1,121 किस्म के सेला चावल का भाव 4,200 रुपये, रॉ का 4,800 रुपये और स्ट्रीम का भाव 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
धनिया- रामगंज मंडी में धनिया की आवक 10,000 बोरी की हुई जबकि नये बादामी धनिया का भाव 6,200 से 6,500 रुपये, ईगल का भाव 6,600 से 7,300 रुपये और स्कूटर का भाव 7,400 से 7,800 रुपये तथा बेस्ट का भाव 8,000 से 10,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कोटा मंडी में धनिया बादामी 6,000 रुपये, ईगल 6,500 रुपये और स्कूटर 8,500 से 9,000 रुपये तथा बेस्ट के भाव 10,000 से 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे और दैनिक आवक 5,500 बोरी की हुई।
चना - दिल्ली में चना का भाव 4,550 से 4,625 रुपये और चना दाल का 5,100 से 5,300 रुपये तथा मूंग का भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मोठ 5,300 रुपये, उड़द 10,000 रुपये, अरहर 7,500 रुपये, मसूर 4,750 रुपये, राजमा 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रही।
चना के भाव लातूर मंडी में 4,280 रुपये, तथा अरहर पींक के भाव 7,800 रुपये, लाल के भाव 8,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चना कानपूर मंडी में 4,825 रुपये, मसूर 5,100 रुपये, उड़द 9,900 रुपये और अरहर 7,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कटनी मंडी में चना 4,300 रुपये, मसूर 4,350 रुपये प्रति क्विंटल रही।
कोटा मंडी में उड़द 8,400 से 9,000 रुपये, चना 4,000 से 4,350 रुपये और मसूर 4,600 से 5,250 रुपये प्रति क्विंटल रही।
नागपुर मंडी में देसी चना 4,375 रुपये, चापा 4,450 रुपये, अरहर 7,500 से 7,900 रुपये प्रति क्विंटल रही।
गुलबर्गा मंडी में चना का भाव 4,000 से 4,575 रुपये, अरहर 8,200 रुपये, पींक 7,700 से 7,800 रुपये प्रति क्विंटल रही।
इंदौर मंडी में चना 4,300 रुपये, कांटेवाला 4,500 रुपये, उड़द 9,000 रुपये, मूंग 6,700 रुपये, मसूर 4,775 रुपये और काबूली 5,800 से 6,300 रुपये प्रति क्विंटल रही।
झांसी मंडी में चना 4,400 रुपये, मटर 2,500 रुपये, मसूर 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रही।
मुंबई में आस्ट्रेलियाई चना के भाव 4,450 से 4,475 रुपये, उड़द 9,800 से 10,000 रुपये, लेमन 7,350 रुपये, मसूर कनाडा के भाव 4,550 से 4,700 रुपये, कनाडा की पीली मटर के भाव 2,661 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कोलक्कता में चना का भाव 4,550 रुपये, मसूर 4,800 रुपये और मटर का भाव 2,750 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
सरसों- अलवर मंडी में सरसों 3,800 रुपये, जयपुर मंडी में सरसों के भाव 4,050 से 4,055 रुपये, आगरा मंडी में 4,200 रुपये, मोरेना मंडी में सरसों 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रही।
सोयाबीन- इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव 3,600 से 3,700 रुपये तथा अन्य मंडियों में 3,500 से 3,600 रुपये, कोटा मंडी में 3625 रुपये, लातूर में 3,760 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सोया खली के भाव इंदौर में 32,500 रुपये और कोटा मंडी में 32,000 रुपये प्रति टन रहे।
कांडला में क्रूड पाम आयल का भाव 478 रुपये और आरबीडी पामोलीन का भाव 530 रुपये तथा सोया रिफाइंड का भाव 590 रुपये और डीगम का भाव 555 से 560 रुपये प्रति 10 किलो रहा।
गेहूं के भाव दिल्ली में 1,710 से 1,715 रुपये, बाजरा 1,525-1,540 रुपये, मक्का के भाव 1,670 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मध्य प्रदेष की रतलाम मंडी में गेहूं का भाव 1,575 रुपये तथा लोकवान का भाव 1,700 से 1,850 रुपये और ष्षरबती का भाव 2,000 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा। खांडवा मंडी में गेहूं का भाव 1,500 से 1,550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें