आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने के पहले सप्ताह में केस्टर तेल के साथ ही केस्टर खली के निर्यात सौदे में गिरावट आई है। चालू महीने के पहले सप्ताह में देष से केवल 8,949.36 टन केस्टर तेल के निर्यात सौदे ही हुए जोकि फरवरी के आखिर सप्ताह के मुकाबले करीब 55 फीसदी कम है। चालू महीने के पहले सप्ताह में हुए निर्यात सौदे के औसत भाव 1,062.91 डॉलर प्रति टन रहा है।
इस अवधि के दौरान देष से केवल 745.47 टन केस्टर खली के निर्यात सौदे हुए हैं जोकि फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह के मुकाबले कम रहे। चालू महीने के पहले सप्ताह में केस्टर खली के निर्यात सौदे औसतन 173.95 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
हालांकि देष से चालू वित वर्ष में केस्टर तेल का कुल निर्यात पिछले साल की तुलना में बढ़ा है लेकिन इस समय आयातक भाव और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उत्पादक मंडियों में भाव पहले ही काफी नीचे आ चुके हैं। गुजरात की कढ़ी मंडी में केस्टर सीड के भाव 2,975 से 3,045 रुपये और डीगम में 2,935 से 3,020 रुपये प्रति क्विंटल रहे।......आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने के पहले सप्ताह में केस्टर तेल के साथ ही केस्टर खली के निर्यात सौदे में गिरावट आई है। चालू महीने के पहले सप्ताह में देष से केवल 8,949.36 टन केस्टर तेल के निर्यात सौदे ही हुए जोकि फरवरी के आखिर सप्ताह के मुकाबले करीब 55 फीसदी कम है। चालू महीने के पहले सप्ताह में हुए निर्यात सौदे के औसत भाव 1,062.91 डॉलर प्रति टन रहा है।
इस अवधि के दौरान देष से केवल 745.47 टन केस्टर खली के निर्यात सौदे हुए हैं जोकि फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह के मुकाबले कम रहे। चालू महीने के पहले सप्ताह में केस्टर खली के निर्यात सौदे औसतन 173.95 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
हालांकि देष से चालू वित वर्ष में केस्टर तेल का कुल निर्यात पिछले साल की तुलना में बढ़ा है लेकिन इस समय आयातक भाव और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उत्पादक मंडियों में भाव पहले ही काफी नीचे आ चुके हैं। गुजरात की कढ़ी मंडी में केस्टर सीड के भाव 2,975 से 3,045 रुपये और डीगम में 2,935 से 3,020 रुपये प्रति क्विंटल रहे।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें