कुल पेज दृश्य

11 मार्च 2016

चालू वित वर्ष में दलहन आयात कम रहेगा-कृषि मंत्रालय


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2015-16 में दलहन आयात में 4.8 लाख टन की कमी आने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार दालों का आयात चालू वित वर्ष में 41 लाख टन होगा जबकि वित वर्ष 2014-15 में आयात 45.8 लाख टन का हुआ था।
मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान 34.12 लाख टन दालों का आयात हो चुका है। अभी तक आयात हुई कुल दलहन में 14.56 लाख टन मटर, 3.75 लाख टन चना, 4.37 लाख टन मूंग और उड़द तथा 6.21 लाख टन मसूर है जबकि 3.54 लाख टन अरहर का आयात हुआ है।
वित वर्ष 2014-15 में देष में मटर का कुल आयात 19.51 लाख टन का, चना का 4.18 लाख टन का, मूंग और उड़द का 6.22 लाख टन का, मसूर का 8.16 लाख टन का और अरहर का 5.75 लाख टन का आयात हुआ था।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: