आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में देष में तिलहन की पैदावार बढ़कर 77.14 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 69.94 लाख टन की हुई थी।
कुईट द्वारा आयोजित तेल-तिलहन सेमिनार में सरसों की पैदावार का अनुमान 58 लाख टन होने का लगाया गया है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 50 लाख टन की हुई थी। चालू रबी में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में सरसों की पैदावार 26.6 लाख टन, उत्तर प्रदेष में 8.4 लाख टन, मध्य प्रदेष में 3.8 लाख टन, पंजाब और हरियाणा में 7 लाख टन, गुजरात में 2.95 लाख टन, पष्चिमी बंगाल में 3.10 लाख टन होने का अनुमान है।
अन्य रबी तिलहनों में सनफ्लावर की पैदावार चालू रबी में 2.40 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 2.53 लाख टन की हुई थी। सिसमसीड (तिल्ली) की पैदावार 2.25 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 3.03 लाख टन की हुई थी। केस्टर सीड की पैदावार पिछले साल के 12.95 लाख टन से बढ़कर 14 लाख टन, और करड़ी की पैदावार 0.50 लाख टन से घटकर 0.26 लाख टन तथा लाइनसीड की पैदावार 1.03 लाख टन से बढ़कर 2.10 लाख टन होने का अनुमान है।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में देष में तिलहन की पैदावार बढ़कर 77.14 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 69.94 लाख टन की हुई थी।
कुईट द्वारा आयोजित तेल-तिलहन सेमिनार में सरसों की पैदावार का अनुमान 58 लाख टन होने का लगाया गया है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 50 लाख टन की हुई थी। चालू रबी में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में सरसों की पैदावार 26.6 लाख टन, उत्तर प्रदेष में 8.4 लाख टन, मध्य प्रदेष में 3.8 लाख टन, पंजाब और हरियाणा में 7 लाख टन, गुजरात में 2.95 लाख टन, पष्चिमी बंगाल में 3.10 लाख टन होने का अनुमान है।
अन्य रबी तिलहनों में सनफ्लावर की पैदावार चालू रबी में 2.40 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 2.53 लाख टन की हुई थी। सिसमसीड (तिल्ली) की पैदावार 2.25 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 3.03 लाख टन की हुई थी। केस्टर सीड की पैदावार पिछले साल के 12.95 लाख टन से बढ़कर 14 लाख टन, और करड़ी की पैदावार 0.50 लाख टन से घटकर 0.26 लाख टन तथा लाइनसीड की पैदावार 1.03 लाख टन से बढ़कर 2.10 लाख टन होने का अनुमान है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें