कुल पेज दृश्य

31 मार्च 2016

हरियाणा से 75 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 के लिए हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 75 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जोकि खाद्य मंत्रालय, भारत सरकार के खरीद लक्ष्य से 10 लाख टन ज्यादा है। खाद्य मंत्रालय ने चालू रबी में हरियाणा से 65 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि रबी विपणन सीजन 2015-16 में राज्य से एमएसपी पर 67.78 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।
राज्य सरकार के अनुसार पहली अप्रैल से षुरु होने वाले चालू रबी सीजन में राज्य से गेहूं की खरीद 75 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है, इसके लिए राज्यभर की 379 मंडियों में खरीद केंद्र खोले गए हैं। चालू रबी सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,525 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: