कुल पेज दृश्य

29 मार्च 2016

गेहूं पर आयात षुल्क की अवधि जून तक बढ़ाई


आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गेहूं पर आयात षुल्क की अवधि को 30 जून 2016 तक बढ़ा दिया है। वित मंत्रालय के अनुसार गेहूं पर आयात षुल्क की अवधि 31 मार्च 2016 को समाप्त हो रही थी लेकिन किसानों के हितों को देखते हुए सरकार ने अवधि को बढ़ाया है।
मालूम हो इस समय गेहूं पर आयात षुल्क 25 फीसदी है तथा विष्व बाजार में गेहूं के दाम भारत के मुकाबले कम है। इसी को देखते हुए आयात ष्षुल्क की अवधि को बढ़ाया गया है। हालांकि दक्षिण भारत में तमिलनाडु की मिलों ने उंचे आयात ष्षुल्क के बावजूद भी करीब 50 से 60 हजार टन गेहूं के आयात सौदे किए हैं यह सौदे 228 से 230 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं। चालू सीजन में आस्ट्रेलिया से करीब एक लाख टन गेहूं का आयात होने का अनुमान है। आस्ट्रेलियाई गेहूं दक्षिण भारत की मिलों में पहुंच भारतीय गेहूं की तुलना में करीब 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल महंगा है लेकिन प्रीमियम क्वालिटी होने के कारण दक्षिण भारत की मिलें आयात कर रही है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: