08 नवंबर 2013
कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में सुस्ती
अमेरिका के नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों से पहले बुलियन में काफी सपाट कारोबार हो रहा है। दिन के कारोबार से ही सोना सपाट है। चांदी में भी ज्यादा खरीदारी नहीं हो रही है। लेकिन आज का दिन बुलियन के लिए काफी अहम है क्योंकि आज शाम 7 बजे अमेरिका में अक्टूबर के नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े जारी होने वाले हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29,940 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी चढ़कर 48,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,930 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 224.6 रुपये पर पहुंच गया है।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में बिकवाली हावी हो रही है। कॉपर सपाट होकर 452 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम, निकेल और लेड में 0.5 फीसदी की गिरावट है, जबकि जिंक 0.3 फीसदी गिरा है।
एग्री कमोडिटीज में आज सोया तेल और सोयाबीन दोनों में ही गिरावट हावी हो गई है। पहले से गिरावट बढ़ भी गई है। पिछले दिनों सोयाबीन में काफी तेजी देखने मिली थी क्योंकि खबरें थी कि मध्य प्रदेश में फसल को नुकसान हुआ है। लेकिन आज अचानक सोया में गिरावट आ गई है।
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3,920 रुपये पर आ गया है। वहीं सोया तेल 2.5 फीसदी फिसलकर 730 रुपये के करीब आ गया है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,620 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। चना 1 फीसदी कमजोर होकर 3,030 रुपये के नीचे आ गया है।
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 447-448, स्टॉपलॉस - 444 और लक्ष्य - 454/455
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 5900-5910, स्टॉपलॉस - 5850 और लक्ष्य - 6000/6010
कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3630, स्टॉपलॉस - 3675 और लक्ष्य - 3570
चना एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3045, स्टॉपलॉस - 3090 और लक्ष्य - 2980 (Hindi.moneycantrol.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें