23 नवंबर 2013
एनएसईएल संकट दूर करने के लिए बड़ी पहल!
एनएसईएल संकट दूर करने के लिए जिग्नेश शाह ने बड़ी पहल की है। खबर है कि एनएसईएल निवेशकों के साथ फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज 1100-1200 करोड़ रुपये का सेटलमेंट कर सकती है।
उधर एनएसईएल इंवेस्टर सिंगापुर मर्केंटाइल एक्सचेंज में हिस्सेदारी बेचने के फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
एनएसईएल इंवेस्टर फोरम के प्रेसिडेंट अरुण डालमिया का कहना है कि एनएसईएल संकट के लिए फाइनेंशियल टेक भी जिम्मेदार है। लिहाजा फाइनेंशियल टेक, एनएसईएल की पेरेंट कंपनी होने के नाते पैसे वापस करने की जिम्मेदारी ले और सिंगापुर मर्केंटाइल एक्सचेंज में हिस्सा बेचने से मिले पैसों से निवेशकों का बकाया चुकाए।
अरुण डालमिया के मुताबिक निवेशक चाहते हैं कि जिग्नेश शाह कम से कम 1,000-1,500 करोड़ रुपये दें ताकि इससे दूसरे देनदारों पर भी दबाव बने। इस सेटलमेंट के लिए निवेशक आपस में भी बात कर रहे हैं। (Hindi>moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें