05 नवंबर 2013
प्याज पर चला सरकारी चाबुक, 1150 डॉलर प्रति टन तय हुआ MSP
प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को बढ़ाकर 1150 डॉलर प्रति टन कर दिया। पिछले तीन महीनों से प्याज के दाम काफी ऊंचे बने हुये हैं।
इससे पहले 19 सितंबर को सरकार ने प्याज के एमईपी को 650 डॉलर से बढ़ाकर 900 डॉलर प्रति टन कर दिया था। 650 डॉलर प्रति टन का एमईपी 14 अगस्त को निर्धारित किया गया था। एमईपी वह बेंचमार्क कीमत है जिससे कम दाम पर निर्यात नहीं किया जा सकता।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि प्याज की सभी किस्मों का निर्यात 1150 डॉलर प्रति टन से कम मूल्य पर नहीं होगा (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें