कुल पेज दृश्य

2108458

18 नवंबर 2013

एनएसईएल मामलाः ग्रांट थॉर्टन से सवाल-जवाब

एफएमसी चेयरमैन रमेश अभिषेक ने कहा है कि जिग्नेश शाह और जोसेफ मैसी फोरेंसिक ऑडिटर ग्रांट थॉर्टन से सवाल जवाब करेंगे। इसके लिए उन्हें एफएमसी से मंजूरी मिल गई है। रमेश अभिषेक ने ये भी कहा है कि एमसीएक्स के लिए अगले कुछ दिनों में नए ऑडिटर नियुक्त कर दिए जाएंगे। वहीं ई सीरीज के लिए अगले हफ्ते फोरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति की जाएगी। एफएमसी के चेयरमैन रमेश अभिषेक ने कहा है कि इसके लिए आईसीएआई से 99 ऑडिटर्स की सूची मिली है जिसमें से 2 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। (Hindi>moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: