12 नवंबर 2013
आलू-प्याज और हरी सब्जियां जल्द होंगी सस्ती
टमाटर, आलू, प्याज और हरी सब्जियों की ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को अगले आठ-दस दिनों में राहत मिल जायेगी। पंजाब और हिमाचल से नए आलू की आवक बढऩी शुरू हो गई है जबकि रतलाम, हल्द्वानी और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक अगले सप्ताह तक बढ़ जायेगी। राजस्थान से प्याज और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से हरी सब्जियों की आवकों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पोटैटो एंड ओनियन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक चंद शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में आलू की आवक बढ़कर सोमवार को करीब 200 गाडिय़ों की हुई जिससे थोक कीमतों में करीब दो से तीन रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि पंजाब और हिमाचल से नए आलू की आवक बढऩी शुरू हो गई है। सोमवार को इन राज्यों से करीब 100 गाडिय़ों की आवक हुई, साथ ही उत्तर प्रदेश से कोल्ड स्टोर के आलू की भी करीब 100 गाडिय़ों की आवक हुई। आजादपुर मंडी में थोक में पंजाब, हिमाचल के आलू की कीमतें घटकर 18 से 21 रुपये और कोल्ड के आलू का भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलो रहा।
फुटकर बाजार में 25-40 रुपये प्रति किलो आलू बिक रहा है। गुजरात ओनियन कंपनी के प्रबंधक सुरेंद्र साहनी ने बताया कि सोमवार को आजादपुर मंडी में करीब 40,000 कट्टे (एक कट्टा-40 किलो) प्याज की आवक हुई तथा कीमतों में करीब 200 से 250 रुपये की गिरावट आकर भाव 1,500 से 2,200 रुपये प्रति 40 किलो रह गए।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की आवक बढ़ेगी जिससे मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। फुटकर बाजार में प्याज की कीमतें 50 से 65 रुपये प्रति किलो चल रही हैं।
सब्जियों के थोक कारोबारी बलबीर सिंह मल्हा ने बताया कि नए टमाटर की आवक रतलाम, हल्द्वानी और महाराष्ट्र से शुरू हो गई है।
अगले आठ-दस दिनों में दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से नए टमाटर की आवक शुरू हो जायेगी। जिससे इसकी मौजूदा कीमतों में गिरावट आयेगी। आजादपुर मंडी में सोमवार को टमाटर का भाव 25 से 30 रुपये किलो रहा जबकि फुटकर बाजार में इसका दाम 50 से 70 रुपये प्रति किलो चल रहा है।
हरी सब्जियों के कारोबारी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि मौसमी सब्जियों मटर, गोभी, घीया, पालक और मेथी की दैनिक आवक अगले आठ-दस दिनों में बढ़ जायेगी जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आने की संभावना है। सोमवार को मंडी में मटर का भाव 25 से 30 रुपये, गोभी का 20 रुपये, घीया 8-10 रुपये, शिमला मिर्च का 18-20 रुपये, मेथी का 15-20 रुपये और पालक का भाव 10 रुपये प्रति किलो रहा। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें