28 नवंबर 2013
स्वर्ण आभूषण निर्यात घटने की संभावना
सरकारी पाबंदियों के बाद कच्चे माल की उपलब्धता घटने से चालू वित्त वर्ष में स्वर्ण आभूषण निर्यात करीब 50 प्रतिशत तक घट सकता है। यह बात गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने कही है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, वर्ष 2012-13 में स्वर्ण आभूषण निर्यात 1,293 करोड़ रुपये का रहा था। चोकसी ने कहा, 'बाजार में कम स्टाक उपलब्ध है और घरेलू बाजार में प्रीमियम 8 से 10 प्रतिशत तक ऊंचा है। इससे तस्करी को बढ़ावा मिलेगा।
निर्यात के लिए बहुत ही कम सोना उपलब्ध है।' यूबीएम इंडिया और फिक्की द्वारा आयोजित मुंबई जूलरी एंड जेम्स फेयर 2013 के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में चोकसी ने कहा, 'पिछले सात महीने से निर्यात 55 प्रतिशत तक घटा है। हमें चालू वित्त वर्ष में कुल स्वर्ण आभूषण निर्यात में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान है।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें