कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2023

बाजरे में अगले डेढ़ माह के अंतराल 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

 बाजरा


 आगरा, मथुरा, हाथरस लाइन में बाजरे की दबाव बनने से साठी माल के भाव 1800/1825 रुपए प्रति क्विंटल मंडियों में रह गया है, लेकिन इन भावों में चौतरफा स्टॉकिस्ट लिवाली में आ गए हैं, इसे देखते हुए अब और मंदा नहीं लग रहा है। चावल किनकी एवं मक्की के भाव ऊंचे हो गए हैं तथा नई फसल आने में अभी लंबा बाकी है, उसकी बिजाई हाल ही में हुई है तथा कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों की आई बाढ़ से नुकसान हुआ है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के बाजरे में अगले डेढ़ माह के अंतराल 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: