कुल पेज दृश्य

25 अगस्त 2023

गेहूं 2450/2550 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चलता रहेगा

 सरकार द्वारा पिछले टेंडर में गेहूं के भाव घटाने के बावजूद भी बाजार बढ़कर ऊपर में 2560 रुपये बिक गया था, लेकिन गेहूं की आवक आज बढ़ते ही बाजार टूटकर 2490/2500 रुपए प्रति कुंतल रह गया। कल भी टेंडर में गेहूं काफी बिका है इसको नियंत्रित करने के लिए पिछले दिनों सरकार द्वारा 50 लाख मैट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं की बिक्री के लिए घोषणा पुन: कर दी गई। इस वजह से बाजार ऊपर के भाव से नीचे रह गए हैं तथा नई फसल आने तक ऐसा आभास हो रहा है कि सरकार लंबी तेजी आने नहीं देगी तथा गेहूं 2450/2550 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: